#Housewife_गृहणी

इतना आसान कहाँ था गृहिणी होना😊

चलती कलम छोड़ झाडू घसीटना

दूध की मलाई खाना छोड़
मक्खन के लिये बचत करना

दुपट्टे से उम्र के सम्बंध जोड़ना
कभी साड़ी में घसीटना

कभी चुनरी खीसकने से संभालना
किताबें छोड़
गृहस्थी पढ़ना

एक एक फुल्का गोल सेंकना

सहेलियाँ छोड़
दीवारों से बात करना

चुप रहना
मस्तियाँ भुला
बड़ी होने का ढोंग करना

झुमकियों से कानों का बोझ मरना
घूंघट में खुद को गुनहगार समझना

पीला रंग उड़ा कर*
तुम्हारी पसंद पहनना

हाथ की घड़ी उतार
खनकती चूडियाँ पहनना
पायलों का पैरों में चुभना

कपड़ों के साथ सपने निचौड़
धूप में सुखाना
रोज सुबह जल्दी उठना
अपनी फिक्र छोड़
सबकी सुनना

मैथ के सवाल करते करते
अचानक दूध के हिसाब करना
इतना आसान कहाँ था गृहिणी होना ।।😊

cp

Hindi Blog by Krishna : 111751803
Krishna 3 year ago

Ekdm barobar 🙈🙈🙈🤣🤣🤣

Kalpesh Patel 3 year ago

તોય ભાઈ ભિહ પડે ત્યારે દિવા તો માતાજી ના જ કરવા પડે 😆😄😄😆😆😆

Kunal Bhatt 3 year ago

Aatlu badhu karya pachi pan dharyu to dhani nu j thay 😜

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now