थक कर रुकना रुक कर थकने से बेहतर होता है
बिन कोशिश वाला जीवन मरने से बदतर होता है

ओझल आंखों वाला उल्लू रजनी भर शैर लगाता है
बिल में बैठा आलस अजगर पानी को तरस मर जाता है

जीना है तो चिंटी से सीखो जो कभी न रुकती थकती है
लड़ना है तो नदियों से सीखो जो अविरल बहती रहती है

अनुभव हीन व्यक्ति सबसे अनायास अकड़ता जाता है
अनुभवी व्यक्ति व्यक्तित्व के कारण हरपल झुकता जाता है

जय श्री राम
ज्योति प्रकाश राय

Hindi Motivational by Jyoti Prakash Rai : 111690708

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now