मुझे तस्वीरें संजोना बहुत पसंद है।
तस्वीरों में उन पलों को कैद करना जिन्हें आपने जिया था। वो पल कभी लौटता तो नहीं मगर तस्वीरों के माध्यम से ताजा रहता है। तस्वीर की भी अपनी खासियत होती है, यह कभी पुरानी नहीं होती, हमेशा ही यादों को ज़िंदा कर देती है.. जैसे अभी की ही बात हो।
जिसे देखते ही हम सभी अतीत की खूबसूरत यादों में गुम हो जाते हैं और कुछ क्षण भर के लिए ही सही मगर वास्तविक मुस्कुराहट होंठों पर आ जाती है।
मेरा मानना है तस्वीर महज़ क्षण भर में ही दृश्यों को, उन पलों को और उन यादों को जीवंत कर देती है।
आईना जिस तरह से वर्तमान दिखाता है वैसे ही तस्वीरें अतीत को सामने ला देती हैं। इसलिए अगर आपको तस्वीरों का हिस्सा बनना पसन्द ना भी हो तो भी यह मौका मत गंवाइए।
वैसे यह तस्वीरें बड़ी प्रभावशाली होती हैं। यह इतनी क्षमता रखती हैं कि पसंद की ना भी हों तो भी वक़्त के साथ-साथ पसंद बन जाती हैं और कभी-कभी बहुत पसंद आने लगती हैं।
ऐसे ही यह तस्वीर बहुत ख़ास है.. तस्वीर में दिल बनाने की यह मुद्रा वैसे तो हमें पसन्द नहीं.. मगर यह तस्वीर बहुत पसंद है।
तस्वीर में दिख रहा एक हाथ हमारा है और एक पुण्य का। यह आकृति मज़ाक में हम बना रहे थे और जिसे देखते ही पुण्य ने भी बड़ी कोशिशों के बाद पूरा कर दिया।
हाँ औरों के लिए तो इतनी भी खास नहीं है, सामान्य है..
मगर हमारे लिए बहुत खास तस्वीर है।
#रूपकीबातें #roopkibaatein #roopanjalisinghparmar #roop

Hindi Thought by Roopanjali singh parmar : 111449522
Roopanjali singh parmar 4 year ago

जी शुक्रिया🙏🙏

Roopanjali singh parmar 4 year ago

जी बिल्कुल🙏🙏

Roopanjali singh parmar 4 year ago

जी शुक्रिया🙏🙏

Roopanjali singh parmar 4 year ago

शुक्रिया🙏🙏

Roopanjali singh parmar 4 year ago

शुक्रिया🙏🙏

Roopanjali singh parmar 4 year ago

जी बिल्कुल🙏🙏

Roopanjali singh parmar 4 year ago

बहुत बहुत शुक्रिया सर🙏🙏

Brijmohan Rana 4 year ago

बेहतरीन लेखनी के मोती सजाये ,शानदार विचार ,वाह वाह

KULDEEP LUKHI 4 year ago

कभी कभी शब्द ही हमारी ज़िंदगी बदल देती है। -કુલદિપ સાહેબ

Mr.S.S.Patel 4 year ago

कभी कभी तस्वीर की जगह वो नज़ारे को भी दिल में कैद कर लेना चाहिए

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now