CHHATRA PAL VERMA

CHHATRA PAL VERMA Matrubharti Verified

@chhatrapalverma20141

(17)

अहमदाबाद

36

63k

154.8k

About You

मैं भारतीय रेलवे यातायात सेवा 2000 बैच का सेवानिवृत्त अधिकारी हूँ| मूलतः उत्तरप्रदेश का निवासी हूँ, परंतु पिछले 35 वर्षों से गुजरात में ही स्थायी निवास है| अप्रैल 2016 में मैं रेल दावा अधिकरण -अहमदाबाद बेंच से अपर निबंधक (Additional Registrar) के पद से सेवानिवृत हुआ हूँ| मेरी चार पुस्तकें - भाषाई हुड़दंग (2011) एवं मैख़ाने की मस्ती के मस्ताने हज़ारों हैं (2015),THEY SAID IT, ENGLISH-VINGLISH-MATH-BATH प्रकाशित हो चुकीं हैं| अभी भी लगभग एक दर्जन पुस्तकें प्रकाशित होने के लिए प्रायः तैयार हैं |

    • 8.1k