Description
"तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई,,,मुझे फिर से किस करने की,,,बेशर्म कही के शर्म क्या,,,बेच खाई है,,, मेरी मर्जी के बिना ऐसे कैसे किस किया तुमने मुझे,,,आज तक मैने तुमसे ऊंची आवाज में बात नही की इसका मतलब कुछ भी करोगे,,,समझ क्या रखा है तुमने मुझे ककड़चूड़े कही के"आशना गुस्से से लाल तमतमा कर बोली।"क्या,,,,? क्या कहा तुमने मुझे ककड़चूड़ा,,,इतना हैंडसम लड़के को तुम ककड़चुड़ा बोल रही हो,,,और तुम ही तो बार बार बोल रही थी,,,(उसकी नकल करते हुए) "तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई,,,ऐसे कैसे किस किया तुमने मुझे",,,तुमको देखना था,,,तो मै दिखा दिया की कैसे किया,,,अब इसमें मेरी क्या गलती है"कृषभ बेपरवाही