बेवफाई की सजा

(1)
  • 36
  • 0
  • 120

यह कहानी एक औरत की है जो अधिक सुख सुविधा की तलाश में पति से बेवफाई कर बैठती है …. गर्मी के दिन थे , शाम के पांच बजे थे . जमशेदपुर के जुबली पार्क स्थित झील के एक कोने में बेंच पर दो प्रेमी बैठे थे , एक लड़का और एक लड़की . झील के बीचो बीच फव्वारा चल रहा था . फव्वारे का पानी काफी ऊंचाई तक जाता और उसकी कुछ बूंदे किनारे बैठे प्रेमी युगल पर भी पड़ रही थीं .शायद इसलिए उन्हें वहां गर्मी महसूस नहीं हो रही थी . “ आलोक , तब तुम अगले महीने खड़गपुर आई आई टी चले जाओगे ? “ लड़की ने कहा “ और मेरी प्यारी आभा यहीं जमशेदपुर विमेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन करेगी . “ आलोक ने कहा “ लगभग पांच साल साथ पढ़ने के बाद हम जुदा हो रहे हैं . “

1

बेवफाई की सजा - 1

बेवफाई की सजा भाग 1 - यह कहानी एक औरत की है जो अधिक सुख सुविधा की तलाश में से बेवफाई कर बैठती है …. गर्मी के दिन थे , शाम के पांच बजे थे . जमशेदपुर के जुबली पार्क स्थित झील के एक कोने में बेंच पर दो प्रेमी बैठे थे , एक लड़का और एक लड़की . झील के बीचो बीच फव्वारा चल रहा था . ...Read More