भोपाल। आसमान में बिजली कड़कते हुए बारीश को अपना कहर दिखाने के लिए गुहार लगा रही थी। बारिश भी बिजली की धुन के साथ अपना कहर बरसाते हुए पेड़ों डालियों पर उछल कुद करते हुए जमीन मे लगी मिट्टी की आग को शांत करने में जुट गई थीं। वहीं शहर से दूर बड़े से फार्महाउस में एक आलिशान कमरे के अंदर शख़्स जिसकी उम्र करीब 26 साल थी। बालकनी से उस कड़कती बिजली को घूर के देख रहा था।उसकी आंखों में ऐसी आग लगी हुई है। जो बाहर के खराब मौसम को देखकर और ज्यादा बढ़ रही है।
सौदा इश्क का - 1
भोपाल।आसमान में बिजली कड़कते हुए बारीश को अपना कहर दिखाने के लिए गुहार लगा रही थी। बारिश भी बिजली धुन के साथ अपना कहर बरसाते हुए पेड़ों डालियों पर उछल कुद करते हुए जमीन मे लगी मिट्टी की आग को शांत करने में जुट गई थीं।वहीं शहर से दूर बड़े से फार्महाउस में एक आलिशान कमरे के अंदर शख़्स जिसकी उम्र करीब 26 साल थी। बालकनी से उस कड़कती बिजली को घूर के देख रहा था।उसकी आंखों में ऐसी आग लगी हुई है। जो बाहर के खराब मौसम को देखकर और ज्यादा बढ़ रही है।तभी वहां एक 20 साल ...Read More