सौदा इश्क का

(1)
  • 36
  • 0
  • 930

भोपाल। आसमान में बिजली कड़कते हुए बारीश को अपना कहर दिखाने के लिए गुहार लगा रही थी। बारिश भी बिजली की धुन के साथ अपना कहर बरसाते हुए पेड़ों डालियों पर उछल कुद करते हुए जमीन मे लगी मिट्टी की आग को शांत करने में जुट गई थीं। वहीं शहर से दूर बड़े से फार्महाउस में एक आलिशान कमरे के अंदर शख़्स जिसकी उम्र करीब 26 साल थी। बालकनी से उस कड़कती बिजली को घूर के देख रहा था।उसकी आंखों में ऐसी आग लगी हुई है। जो बाहर के खराब मौसम को देखकर और ज्यादा बढ़ रही है।

Full Novel

1

सौदा इश्क का - 1

भोपाल।आसमान में बिजली कड़कते हुए बारीश को अपना कहर दिखाने के लिए गुहार लगा रही थी। बारिश भी बिजली धुन के साथ अपना कहर बरसाते हुए पेड़ों डालियों पर उछल कुद करते हुए जमीन मे लगी मिट्टी की आग को शांत करने में जुट गई थीं।वहीं शहर से दूर बड़े से फार्महाउस में एक आलिशान कमरे के अंदर शख़्स जिसकी उम्र करीब 26 साल थी। बालकनी से उस कड़कती बिजली को घूर के देख रहा था।उसकी आंखों में ऐसी आग लगी हुई है। जो बाहर के खराब मौसम को देखकर और ज्यादा बढ़ रही है।तभी वहां एक 20 साल ...Read More

2

सौदा इश्क का - 2

2)सौदा शादी काउसकी हां सुनकर उस इंसान चेहरे पर अजीब चमक आंखों में उतर आई। जिसे देखकर किसी भी को उसके दिमाग चल रहे बातों अंदाज़ लगाना मुश्किल था।उसकी रहस्यमई मुस्कान उसके बिहेवियर को पागल आशिक का रूप दे रही थी। उसने उस लड़की की बेबस हालत को देखकर फॉरेन एक हाथ हवा में उठाकर चुटकी बचाई। जिसके साथ वहां दो लड़कियां कमरे में हाजिर हुईं।जोकि हेयर स्टाइलिश और मेकअप आर्टिस्ट थी। उस इंसान ने बिना उन लड़कियों को देखे सामने बिलखते लड़के के तरफ उंगली से इशारा करते हुए सख्त आवाज में कहा।"15 मिनट में यह मुझे लड़की ...Read More

3

सौदा इश्क का - 3

सिटी हॉस्पिटलHospital के बाहर रिदांश के कार के साथ 3 और गाडियां रुकीं जोकी गार्डस से भरी हुई थी।कार ही रिदांश गर्दन घुमाकर बगल में भूत बने गगन को एक नजर देखकर तंज़ भरी मुस्कान से बोला।"बेबी गर्ल सदमे से बाहर आइए क्योंकी यहां आपको अपने प्यार को आखरी बार देखने का मौका मिलेगा तो देरी ना करते हुए चलिए क्या पता, उसके बाद आपको उसका चेहरा तक देखने को नसीब ना मिले" इतना कहते हुए रिदांश आंखें नफरत से भर गई।क्रियांश ख्याल आते ही गगन होश आकर तुरंत कार से बाहर दरवाजा खोल तेजी आई बढ़ने वाली थी ...Read More