जग्या लॉस्ट हिज़ वीरा

(1)
  • 3k
  • 0
  • 1k

एक काली रात के अंधेरे के साये मे पंजाब का एक प्रसिद्ध शहर "अमृतसर" का आधे से ज्यादा हिस्सा सोया पड़ा था। शहर के बाहर की ओर थोडी ही दूरी पर सुनशान सड़क पर बरसो से बंद पड़ी फैक्टरी मे भी आधी रात को हलचल हो रही थी। वह फैक्टरी गैर-कानूनी कामों के लिए फैमस् थी। सभी को पता है कि फैक्टरी में ग़लत काम होते हैं। पर फिर भी कोई प्रशासन वाला या कोई अन्य उस फैक्टरी में हो रहे काम पर कोई ऐक्शन नहीं लेता। उस रात, फैक्टरी के भीतर 12-13 ट्रकों में गैर कानूनी सामान की लोडिंग हो रही थी।

1

जग्या लॉस्ट हिज़ वीरा - भाग 1

एक लड़के की बहन का अपहरण हो जाता है। अपनी बहन को बचाने के लिए वह लड़का अपने दुश्मनों कहे अनुसार काम करता है। वह लड़का उन लोगों के हाथ की कठपुतली बनकर रह जाता है। तभी उसके जीवन में एक खास व्यक्ति की एंट्री होती है। उसे व्यक्ति को उसे लड़के की सच्चाई का पता लग जाता है। तो वह उसकी मदद के लिए तैयार हो जाता है। उसके दुश्मनों से लड़ने के लिए वह व्यक्ति उसकी सहायता करता है। अंत में वह व्यक्ति उसे लड़के को उसकी बहन से मिलवाने में कामयाब हो जाता है। ...Read More

2

जग्या लॉस्ट हिज़ वीरा - भाग 2

अब तक --> कर्नल के घर का नौकर रामफल कर्नल की बेटी का तकीया लेकर दु‌कान पर जाता है। जहाँ से उसे डांट-फटकार कर भगा दिया या जाता है। फिर कर्नल के घर जब रामफल आता है तो आशा से उसका झगड़ा हो जाता है। नाराज़ होकर रामफल घर छोड़कर चला जाता है अब आगे...____________________________________________________________________________________________अमृतसर एक प्रसिद्ध शहर है। हर दिशा से कोई ना कोई सा रास्ता जुड़ा है ...Read More