राजकुमारी को एक कमरे में बचपन से ही बंद रखा गया था, जिसका सबसे प्यारा दोस्त एक आईना था जिससे वो अपनी सारी बातें कहती थी । राजकुमारी का जन्म एक रहस्य था जो माया नगरी के प्रजा को नही पता था , राजा विक्रमादित्य अपनी पुत्री राजकुमारी ऐश्वर्या को पूरे प्रजा और दुनियां से छुपा कर रखा था।
जादुई आईना - पार्ट 1
डिस्क्लेमर : यह मेरी रचना पूर्ण रूप से काल्पनिक है । इसमें सभी किरदार भी काल्पनिक है । इसका किसी व्यक्ति , स्थान , जाती , धर्म से संबंधित नहीं हैअगर आपको लगता है की संबंध है तो ये सिर्फ एक संयोगहोगा मात्र ।________________________________________________राजकुमारी को एक कमरे में बचपन से ही बंद रखा गया था,जिसका सबसे प्यारा दोस्त एक आईना था जिससे वो अपनी सारी बातें कहती थी । राजकुमारी का जन्म एक रहस्य था जो माया नगरी के प्रजा को नही पता था , राजा विक्रमादित्य अपनी पुत्री राजकुमारी ऐश्वर्या को पूरे प्रजा और दुनियां से छुपा कर ...Read More