WORLD TOUR WITH ME

(6)
  • 6.7k
  • 0
  • 2.5k

हम ये टूर आप के साथ साथ ही चलेंगे और टूर में आनी वाली प्रॉब्लम्स और उनके solutions आप के साथ शेयर करेंगे। यह यात्रा मेरे लिए सिर्फ एक छुट्टी नहीं, बल्कि एक नया अनुभव, एक नई सीख, और नई संस्कृतियों को जानने-समझने का अवसर है। इस यात्रा का उद्देश्य केवल पर्यटन स्थलों को देखना नहीं है, बल्कि वहाँ की संस्कृति, इतिहास और लोगों के जीवन को करीब से महसूस करना भी है। वैसे तो हम अब तक आठ देशों का टूर कर चुके हैं पर, यह विश्व भ्रमण मेरे लिए हमेशा से एक सपना रहा है, अलग-अलग देशों की भाषा, रहन-सहन, खान-पान

1

WORLD TOUR WITH ME - 1

WORLD TOUR WITH ME-PART 1 11 सितंबर 2024 को, हम यानी मैं और मेरी वाइफ world करने जा रहें हैं, वर्ल्ड टूर का मतलब ये नहीं है कि हम सारी दुनिया घूमने जा रहें हैं, बल्कि आजकल इन 10 देशों की यात्रा को ही वर्ल्ड टूर कहा जाता है: United Kingdom, France, Belgium, The Netherlands, Germany, Switzerland, Liechtenstein, Austria, Italy and Vatican City इन दस दिनों में हमारे टूर की itinerary इस परकार रहेगी : •02 nights London •03 nights Paris • 01 night Netherland • 01 night Germa ...Read More

2

WORLD TOUR WITH ME - 2

WORLD TOUR WITH ME PART-2 जैसे ही मेरे दिल में वर्ल्ड टूर का ख़्याल आया तो सबसे पहला मेरे सामने ये आया कि, ये टूर प्राइवेट हो या ग्रुप टूर । दोनों के ही अपने अपने फ़ायदे और नुक़सान हैं। Private Tour vs. Group Tour Private Tour के लाभ : · स्वतंत्रता: निजी यात्रा में आप अपनी रुचि और समय के अनुसार यात्रा कर सकते हैं। कोई निश्चित समय सारणी नहीं होती। · गोपनीयता: अपने परिवार या मित्रों के साथ आप अधिक आराम और गोपनीयता का अनुभव कर सकते हैं। · लचीलापन: आप अपनी यात्रा के दौरान किसी ...Read More

3

WORLD TOUR WITH ME - 3

WORLD TOUR WITH ME. PART-3 अब आपकी यात्रा की सभी तेयारियाँ पूरी हो चुकी हैं, और आपको जाना एयरपोर्ट और अगर आप दिल्ली के आस पास के राज्यों में रहते हैं तो आप को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली पर जाना होगा तो थोड़ी सी जानकारी इसकी भी ले लें, ताकि एयरपोर्ट पर जा कर कोई प्रॉब्लम ना आए। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA), नई दिल्ली इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA), नई दिल्ली, दिल्ली के बस स्टैंड (ISBT) से लगभग 34 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, और दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की हर ...Read More

4

WORLD TOUR WITH ME - 4

aWORLD TOUR WITH ME -PART 4Date: 11-09-2024दिल्ली टर्मिनल 3 से यात्रा का अनुभवकल शाम हमने दिल्ली के टर्मिनल 3 अपनी यात्रा की शुरुआत की। हमारी फ्लाइट दोपहर 2:05 बजे थी, वर्जिन-एंटार्कटिका एयरलाइंस की। हमें पहले से ही बता दिया गया था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत भीड़ रहती है, इसलिए हमें उड़ान से 5 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुँचने की सलाह दी गई थी। इमिग्रेशन, एयरपोर्ट एंट्री, बोर्डिंग पास, और सिक्योरिटी चेक के लिए लंबी कतारों का सामना करना पड़ सकता था।हालाँकि हमने कोशिश की, लेकिन 3 घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुँचने में सफल नहीं हो ...Read More

5

WORLD TOUR WITH ME - 5

WORLD TOUR WITH MEPART- 5Date : 12.09.2024सुबह ब्रेकफास्ट के लिए जब हम restaurant में पहुँचे तो वहाँ होटल का अटेंडेंट गेस्ट्स की हेल्प के लिये मौजूद था , मैंने उसे रूम key दिखाई, तो उसने बड़े Rude ढंग से कहा, key से क्या बनता है , रूम नंबर बोलो, मैंने जवाब दिया हम आपके पेड गेस्ट है, show respect तो वो कुछ नर्म हुआ , कहने का मतलब है, कुछ ब्रिटिश अभी भी अपने आप को सबसे श्रेष्ठ समझते हैं, और भूतकाल में जीते हैं , की हमने तो इंडिया पर राज किया है, पर ये चुनिंदा मूर्ख लोग ...Read More