एक रिश्ता ऐसा भी.

(9)
  • 28.9k
  • 1
  • 13.6k

यह कहानी हैं अंजू और मनीष नाम के लड़के - लड़की की, जिनकी एक अनोखी शादी होती हैं क्योंकि जब घर वाले इनका रिश्ता करते हैं तब तक ये दोनो एक - दूसरे से अनजान थे ।और जब इनकी शादी होने से पहले ही ये एक दूसरे को अच्छी तरह से जान लेते हैं जैसे इनकी "लभ व मैरिज" हुई हो पर इन्होंने घर वालो की मर्जी से शादी की , जिससे लोगो को लगता था की इनकी "अरेंज मैरिज" हुई हो। तो आप कहानी को पढ़ने में इंटरेस्टेड हो तो कहानी को पूरा पढ़ना । तो कहानी शुरू करते हैं अब । अंजू एक मिडल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती थी और इनके

1

एक रिश्ता ऐसा भी - 1

यह कहानी हैं अंजू और मनीष नाम के लड़के - लड़की की, जिनकी एक अनोखी शादी होती हैं क्योंकि घर वाले इनका रिश्ता करते हैं तब तक ये दोनो एक - दूसरे से अनजान थे ।और जब इनकी शादी होने से पहले ही ये एक दूसरे को अच्छी तरह से जान लेते हैं जैसे इनकी लभ व मैरिज हुई हो पर इन्होंने घर वालो की मर्जी से शादी की , जिससे लोगो को लगता था की इनकी अरेंज मैरिज हुई हो। तो आप कहानी को पढ़ने में इंटरेस्टेड हो तो कहानी को पूरा पढ़ना । तो कहानी शुरू करते ...Read More

2

एक रिश्ता ऐसा भी - 2

आपने पीछे पढ़ा की मनीष अंजू को इंस्टा पर ब्लॉक कर देता हैं और अंजू इस बात से उदास जाती हैं । फिर कुछ दिनों के बाद मनीष ने इंस्टा पे अपनी स्टोरी लगाई थी जिस पर एक लड़की का रिप्लाई आता हैं की वाह क्या बात हैं जीजू ___फिर मनीष उसे रिप्लाई देता हैं की क्या आप मुझे जानते हो ? उसके बाद लड़की मनीष से कहती हैं हांजी में तो आपको जानती हूं , क्या आप मुझे नही जानते ? मनीष उसे कहता हैं की जी, नही जानता आपको ।लड़की मनीष से कहती हैं की में अंजू ...Read More

3

एक रिश्ता ऐसा भी - 3

जैसा की आपने पीछे पढ़ा की अंजू और मनीष में बातचीत शुरू होती हैं ओर वे एक दूसरे को पुराने रिलेशनशप के बताने के बारे में सोचते हैं क्योंकि उनकी शादी होने वाली थी जिससे पहले वे एक - दूसरे के बारे में अच्छी तरह जानना चाहते थे ।अब आगे अंजू बताती हैं की आमतौर पर अट्रैक्शन तो सभी को होता हैं पर अट्रैक्शन होना प्यार नही हैं , प्यार तो वह हैं जिसमे हम उसके बिना एक पल भी नही रह सकते ।हर दिन उसकी याद सताती हैं और अपने आप चेहरे पर smile आ जाती हैं । ...Read More

4

एक रिश्ता ऐसा भी - 4

जैसा की आपने पीछे पढ़ा था की अंजू को जिससे प्यार होता हैं वह उससे बात करना बंद कर हैं और अंजू उससे पूछती है तो वह कहता हैं की घरवाले ने मेरा रिश्ता कही और फिक्स कर दिया हैं तो प्लीज मुझे कॉल या msg करने की कोई जरूरत नहीं हैं , हो सके तो मुझे भूल जाएं।।यह सब बाते अंजू अपनी दोस्त को बता देती हैं और कहती हैं की यार अब में क्या करू ??मुझे कुछ भी अच्छा नही लग रहा हैं जैसे अभी खुद को खत्म कर लू जिससे मुझे इस संसार से मुक्ति मिल ...Read More

5

एक रिश्ता ऐसा भी - 5

जैसा की आपने इस कहानी के पिछले भाग में पढ़ा की अंजू मनीष से अपने अतीत की सारी बाते देती हैं और कहती हैं की मेरे आखिरी प्यार मेरे पति यानी आप हो मनीष जी _फिर मनीष कहता हैं की ओह रियली !अंजू जवाब देते हुए हा सच्ची में ।अब आप मुझे अपने बारे में कुछ बताए ???मनीष कहता हैं की ओके ओके बताता हूं ___हा मेरी लाइफ में तीन लड़कियां आई थी और उन्ही से प्यार भी हो गया था । एक टाइम के लिए मुझे लगता था की उनके अलावा कोई नही हैं मेरा इस दुनिया में ...Read More