समय मन कर्म

(3)
  • 13.4k
  • 0
  • 3.7k

मनुष्य जब इस धरती पर जन्म लेता है तो यह तीनों समय,मन, और कर्म उसके साथ ही उस मानव के जीवन में आते है,समय मन और कर्म यह तीनों एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं, इस दुनिया में की भी ऐसी काम नहीं है जो इन तीनों के बिना संभव हो । हमारे जीवन में जो भी अच्छा बुरा होता है उन सभी का कारण इन तीनों पर ही निर्ब्भर करता है। दोस्तों इन तीनों को इस प्रकार से समझते हैं, माना मन एक सूर्य है जिससे विचार रूपी किरण निकल रही है और हमारे कर्म ग्रह है जो मन रूपी सूर्य के प्रकाश ऊर्जा से संचालित होते हैं। और समय अनंत कोटि ब्रह्माण्ड का प्रतीक है जो लगतार विस्तारित हो रहा है और सभी कुछ उसमे ही घटित हो रहा है।

New Episodes : : Every Sunday

1

समय मन कर्म - 1 - Never stop it

मनुष्य जब इस धरती पर जन्म लेता है तो यह तीनों समय,मन, और कर्म उसके साथ ही उस मानव जीवन में आते है,समय मन और कर्म यह तीनों एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं, इस दुनिया में की भी ऐसी काम नहीं है जो इन तीनों के बिना संभव हो । हमारे जीवन में जो भी अच्छा बुरा होता है उन सभी का कारण इन तीनों पर ही निर्ब्भर करता है। दोस्तों इन तीनों को इस प्रकार से समझते हैं, माना मन एक सूर्य है जिससे विचार रूपी किरण निकल रही है और हमारे ...Read More