शबाब-ए-ग़ज़ल

(948)
  • 12.9k
  • 2.3k

दस बेहतरीन ग़ज़लों के संग्रह हुस्ने ग़ज़ल के बाद पाठको के सामने अब यह नवीनतम ग़ज़ल संग्रह शबाब-ए-ग़ज़ल पेश करते हुए मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है इस संग्रह की ग़ज़लें भी नायिका को केंद्र में रखकर कही गई हैं हर ग़ज़ल अपने आप में बेजोड़ है मेरा विश्वास है कि ग़ज़लों के इस गुलदस्ते को हर कोई अपने दिल में सजाकर रखना चाहेगा