पन्ना

(4.7k)
  • 9.2k
  • 3
  • 2.2k

यह पुस्तक एक काव्य संग्रह है जिसमें कवि ने विविध प्रकार की रचनाओं को सम्मिलित किया है । इस पुस्तक का शीर्षक ‘पन्ना’ उस महान पिता को समर्पित है जिसने अनपढ़ होते हुए भी एक कवि पैदा किया शिक्षा के महत्त्व को समझा । कवि का यह पन्ना सफर पर निकल पड़ा है ।