अदम गोंडवी

(596)
  • 19.4k
  • 8.4k

यह प्रख्यात हिंदी शायर स्वर्गीय श्री अदम गोंडवी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित एक लेख है गोंडवी जी जमीन से जुड़े हुए शायर थे, जिन्होंने गांव की माटी से ही कविता का संस्कार गढ़ा। गोंडवी जी के शेरों की सबसे बड़ी खासियत सरल और सपाट होना है। इतना सरल लेकिन साथ ही इतना मारक लिखने वाले चंद साहित्यकारों में गोंडवी जी का नाम अग्रगण्य है।