सुभाष चंद्र बोस की पत्नी के बारे में और एक कहानी: वे भारत क्यों न आ सकींसुभाष चंद्र बोस, जिन्हें हम प्रेम से नेताजी कहते हैं, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे तेजस्वी और साहसी नेताओं में से एक थे। उनके जीवन के कई पहलू रहस्य और त्याग से भरे हुए हैं। जहां एक ओर उनका राजनीतिक जीवन देशभक्ति, संघर्ष और बलिदान का प्रतीक है, वहीं दूसरी ओर उनका निजी जीवन भी उतना ही संवेदनशील और मार्मिक था। बहुत कम लोग जानते हैं कि सुभाष चंद्र बोस की पत्नी का नाम एमिली शेंकल (Emilie Schenkl) था।एमिली शेंकल कौन थीं?एमिली शेंकल का