Mafiya Boss - 11

( युवी रोता हुआ!) "आप सब मुझसे झूठ बोलते हैं, मेरी मम्मा  मेरे पास ही थी ,और आप कोई मुझे उनके पास नहीं ले जा लहे हो, मुझे नहीं ममा के पास जाना  है!  ममा!  )  ( जानकी जी बहुत उदास होने लगती है और उनकी आंखें भी भर आती है ) " पता नहीं !!मेरे परिवार को किसकी नजर लग गई है, मेरा परिवार कब खुश रहेगा?क्या फायदा इतनी धन दौलत का, इतने बड़े घर का जब यहां कोई खुश नहीं है ।अनु- माँम ! ये आप कैसी बातें कर रही है?"सच कह रही हूं,अनु !क्या फायदा तुम्हारी इतना बड़े बिजनेसमैन