श्रीरामचरितमानस - भाग 1

इस पुस्तक में मूल पाठ को छोड़कर सभी कुछ, Ai जेनरेटेड है ।पुस्तक के अंतमें, लेखक की फोटो, original रहेगी पर Ai की सहायता से, जनरेट की हुई रहेगी ।--------------------------------------------------॥ श्रीरामचरितमानस ॥मूल पाठ : गोस्वामी तुलसीदास जी  सरल हिन्दी अनुवाद : शिवम कुमार पाण्डेय  --------------------------------------------------यह ग्रंथ श्रीरामचरितमानस के मूल अवधी पाठ के साथ  सरल, स्पष्ट एवं भावानुकूल हिन्दी अनुवाद प्रस्तुत करता है।इस अनुवाद का उद्देश्य —• मूल भाव को अक्षुण्ण रखना  • आधुनिक पाठक के लिए सरल भाषा देना  • अध्यात्म को जनसुलभ बनाना  --------------------------------------------------समर्पणयह ग्रंथ  श्रीराम के चरणों में  तथा  सभी रामभक्तों को  सादर समर्पित है।--------------------------------------------------भूमिकाश्रीरामचरितमानस केवल काव्य रचना नहीं,  अपितु मानव जीवन को मर्यादा, भक्ति और धर्म के पथ पर  आगे बढ़ाने वाला एक