विलनेस का पुनर्जन्म अब बदला होगा - 2

Ep 2: जादू की पहली आहत कमरे की धूप के बीच भी, उसकी परछाई काँप रही थी—मानो अंधकार अब हमेशा उसके साथ बँध चुका हो।सेरेना वेलमोर—जो कल तक सेलिना थी—धीरे-धीरे बिस्तर से उठी।सुबह की ठंडी हवा खिड़की से अंदर आ रही थी। परदे हल्के-हल्के हिल रहे थे। आईने के सामने खड़ी होकर उसने खुद को गौर से देखा।सिर्फ़ 14 साल की मासूम बच्ची… लेकिन उसकी आँखों की गहराई में सदियाँ छिपी थीं।चेहरे पर नन्ही-सी मासूमियत थी, पर दिल में जलती थी अंधकार की कसक।उसने अपनी उँगलियों को छुआ।“इतनी नाज़ुक हथेलियाँ… और इन्हीं हाथों से मैं इस दुनिया की नींव हिला दूँगी।”फिर