बावरिया गैंग – एक सस्पेंस कथाउत्तर भारत के कई राज्यों में एक नाम लंबे समय तक फुसफुसाहटों में लिया जाता रहा—“बावरिया गैंग”। कहा जाता था कि यह गिरोह अपनी चतुराई, भेष बदलने की कला और योजनाबद्ध तरीके से की जाने वाली वारदातों के लिए कुख्यात था। यह कहानी उसी नाम से जुड़ी एक काल्पनिक कथा है, जिसमें अपराध, रहस्य और पुलिस की सूझबूझ का संगम है।1. शहर में डर की शुरुआतदिल्ली से सटे एक छोटे से शहर शिवपुर में पिछले कुछ महीनों से अजीब घटनाएँ हो रही थीं। रात के सन्नाटे में बड़े-बड़े घरों में चोरी हो जाती, लेकिन पड़ोसियों