सिया ने घबराती हुई आवाज़ में जवाब दिया—“क… कुछ नहीं पापा। बस थक गई हूँ, आप परेशान मत होइए…”“बेटा, तू थकी नहीं बल्कि परेशान लग रही है। क्या बात है? अपने बाप को नहीं बताएगी?”— सिया के पापा ने चिंता भरी आवाज़ में कहा।यह सुनकर सिया खुद को रोक नहीं पाई और उसने अपने पापा को सब कुछ बता दिया। तब उसके पापा ने उसे समझाते हुए कहा—“बेटा, तेरी दोस्त बिल्कुल सही कह रही है। तू यहाँ बर्बाद हो जाएगी। जीवन भर तुझे यह सब सहना पड़ेगा और मैं कुछ नहीं कर पाऊँगा, क्योंकि जब तक तू यहाँ रहेगी, मेरा