राधे..प्रेम की अनोखी दास्तां (सीज़न 2)

तभी ऑफिस में देव के सर आ जाते हैं।बॉस के आते ही देव  उनसे मिलने जाता है।क्या मैं अंदर आ सकता हूं सर ?क्यों नहीं देव आ जाओ।देव अंदर जाता है। सर कहते हैं बैठो देव । देव कुर्सी पर बैठ जाता है।कहो क्या कहना है देव ।सर मुझे दो-चार दिन की छुट्टी चाहिए।क्यों क्या हुआ देव सब ठीक है ना तुम्हारी तबीयत तो ठीक है ना और घर में।हां सर सब ठीक है बस दो-चार दिन की छट्टी चाहता‌ हुं सर।ठीक है देव तुम जाओ वैसे  भी तुम कहां छुट्टी लेते हो।और कुछ परेशानी हो तो बताना देव आखिर हम