कहानीयां, दिल बातें बताने का एक जरिया, कुछ चीजे जो हम कह नही पाते वो लिख सकते है, और इसीसे बनती है कहानियां, महोब्बत की, इश्क की, कुछ अनकही बातों की, दबे हुए जज्बातों की, कहानियां..... छठा भाग:कितनी अच्छी फीलिंग होती है न ये प्यार वाली फीलिंग कितनी अच्छी होती है न ये, प्यार वाली फीलिंग,मानो जैसे सबकुछ अलग सा लगता है,मन जैसे नाचता रहता है, पेट में गुदगुदी सी होने लगती है,तितलियां जैसे उड़ रहीं हो,हवाएं जैसे मन को छू रहीं हो,कितनी अच्छी होती है न, ये प्यार