फिल्म समीक्षा - गुमराह 

फिल्म समीक्षा :_ गुमराह    जिंदगी,एक सलीका,सुर, लय है जीने की --------------------------------------------   "चलो एक बार फिर से  अजनबी बन जाए हम दोनों", साहिर का यह गीत एक सार्वकालिक संवाद ,कहावत सा बन गया हर सच्चे प्यार करने वाले के लिए।पूरा सुनेंगे तो उन दिनों में डूब डूब जाएंगे जो अब आसमान में खो गए हैं। एक बहुत दिलचस्प और आज तो और भी जरूरी लगती फिल्म है गुमराह। बीआर चोपड़ा द्वारा निर्देशित,बेहतरीन कहानी और पटकथा, साहिर के खूबसूरत गीतों को रवि के संगीत में महेंद्र कपूर की मखमली आवाज में सुनने का अतिरिक्त आकर्षण ने ही फिल्म को ऑल