( अभी-अभी थोड़ी देर पहले ही युवी को होश आया था और उसे आते ही वह इधर-उधर कुछ देखने लगता है)युवी तुम ठीक तो हो ना ?कहीं तुम्हें दर्द हो रहा है "" पापा! ममा कहां गई?युवी बेटा, मैंने पूछा कि तुम ठीक तो हो ना क्या मैं तुम्हारे लिए कुछ लाऊं ।नहीं! पापा ,ममा कहां है? ममा तो मेरे पास थी ना अभी मैं उनके साथ खेल रहा था. पर पता नहीं मुझे छोड़कर कहां चली गई। पापा मुझे मेरी ममा ला कर दो ना ,मुझे मेरी ममा चाहिए ।मैं उनसे बहुत नाराज हूं वह मुझे बिना बोले छोड़कर