Story Title Name :- The memories we shared._________________________________________________________And what about your first love??? " सामने से एक आवाज आई।जिसे देख आर्या मुस्कुरा दी.....।कुछ साल पहले,एक लाइब्रेरी, जिसमें एक लड़की किताबों को समेट कर रख रही थी। की तभी उसमें से एक किताब गिर गई। और जमीन पर गिरते ही उसमें से एक नोट बाहर गिरा....जिसे देख उस लड़की ने उसे उठा लिया।उस नोट पर लिखा था " आप यूं ही...किताबें समेटती रहेंगी. आर्या..।ये सवाल काफी बचकाना था। जिसके जवाब में आर्या ने लिखा " हां....अगर आपको परेशानी है तो आप मेरी मदद कर सकते है " उसने बिन सोचे ये