W-22 : The Door That Should Not ExistSEASON 3 – “THE WATCHERS”कहते हैं…अगर कोई चीज़ तुम्हें देख रही होऔर तुम उसे न देख सको,तो वही सबसे बड़ा डर होता है।लेकिन अगर तुम उसे देख लो…तो डर की ज़रूरत ही नहीं रहती।क्योंकि तब बहुत देर हो चुकी होती है।Season 3 की शुरुआत एक बच्चे से होती है।उम्र — 7 साल।वो हर रात 2:22 पर उठ जाता हैऔर कमरे के कोने में खड़े होकरकिसी से बात करता है।उसकी माँ पूछती है,“कौन है वहाँ?”बच्चा मुस्कुराकर कहता है:“जो पहले मर गए थे…और जो अभी मरेंगे।”अगले दिन बच्चा कोमा में चला जाता है।Doctors कहते हैं