W-22 : The Door That Should Not ExistSEASON 2 – “The Ones Who Crossed”कहते हैं…अगर किसी दरवाज़े को एक बार खोल दिया जाए,तो वो दोबारा बंद हो भी जाए,तो उसकी याद ज़मीन में रह जाती है।मंदिर अब बंद था।सरकार ने उसे sealed zone घोषित कर दिया था।लेकिन W-22 बंद नहीं हुआ था।वो अब लोगों के अंदर खुल रहा था।Season 2 की शुरुआत एक अलग मौत से होती है।दिल्ली में एक university studentअपने हॉस्टल के कमरे में मरा मिलता है।कोई चोट नहीं।कोई ज़हर नहीं।लेकिन उसकी दीवार परनाखूनों से एक symbol बना होता है—एक गोल घेराऔर उसके बीच लिखा होता है:22उसके मोबाइल