पहाड़ों को लोग शांति के लिए जानते हैं।लेकिन कुछ पहाड़ ऐसे भी होते हैं, जहाँ खामोशी के नीचे गुनाह दबे होते हैं।हिमाचल के उस अनजान से कस्बे का नाम था — धवलगढ़।चारों तरफ ऊँचे पहाड़, बीच में एक पतली-सी सड़क, और नीचे गहरी खाई।यहाँ मोबाइल नेटवर्क कमजोर था, कानून और भी कमजोर।इसी कस्बे में एक शाम बस से उतरा अर्जुन मल्होत्रा।चेहरे पर दाढ़ी, आँखों में थकान और जेब में एक झूठा नाम।दुनिया उसे अर्जुन जानती थी,लेकिन उसका असली नाम था — आर्यन सिंह,दिल्ली क्राइम ब्रांच का अंडरकवर ऑफिसर।उसके मिशन का नाम था — ऑपरेशन स्नोब्लड।सूचना साफ थी—धवलगढ़ के पहाड़ों के