उस दिन के बाद से सिया कई दिनों तक ऑफिस नहीं आई। अर्शित रोज़ अपने केबिन में बैठकर सिया की डेस्क की ओर देखता रहता और उसका इंतज़ार करता। फिर एक दिन उसने अपने पी.ए. को बुलाया और पूछा,“ये मिस शर्मा ऑफिस क्यों नहीं आ रही हैं?”पी.ए. ने जवाब दिया,“सर, उन्होंने आवेदन पत्र दिया है और कारण व्यक्तिगत बताया है।”यह सुनकर अर्शित ने सख़्त आवाज़ में कहा,“उनसे कहो कि जल्द से जल्द ऑफिस जॉइन करें। उनका काम पेंडिंग पड़ा है। अगर वह जल्दी नहीं आईं, तो हम उनकी जगह किसी और इंटर्न को काम पर रख लेंगे।पी.ए. के जाते ही