अभीर शहर में एक छोटे से कमरे में किराए पर रहता है। कमरे में पहुंचते हुए अभीर ने अवनी के हाथ से बनाया हुआ टिफिन बॉक्स खोला। टिफिन बॉक्स खोलते ही खानें की खुशबू चारों तरफ़ फैल गई, खाने की खुशबू से अभीर से एक सेकेण्ड ना रहा गया और अवनी के हाथ से बनाया गया खाना जैसे एक ही सांस में खत्म कर दिया हो।अभीर हाथों से स्वादिष्ट खाना खाते हुए अवनी की यादों में खो जाता है!काश अवनी! "तुम यहां मेरे साथ होती तो आज इतना स्वादिष्ट खाना खिलाने के लिए मैं तुम्हारे हाथों को चूम लेता।अवनी की