कुछ देर बाद विक्की आ गया और फिर सबसे मिलकर अभिवादन किया।अरे बेटा कैसा है तू। संजना के जाने के साथ तेरा क्या हाल हुआ। शादी नहीं करेगा क्या?विक्की ने कहा अरे अब मेरी दुनिया मेरी न्यारा है उसके लिए ही सबकुछ करना है।सब कुछ ठीक है ना। अच्छी तरह हो जाएं बस।इंतजाम बहुत अच्छा है। बेटा।।विक्की ने हंसते हुए कहा शुक्रिया।आप लोग नाश्ता करके आराम कर लिजिए। लम्बी सफर से थक गए होंगे।विक्की यह कहते हुए बाहर निकल गया।मैं तो बस अतुल माया दी और बिमल को लेने एयरपोर्ट जा रहा हूं अनिक तू सब देख लेना।अनिक ने कहा