अध्याय 1: ब्लैक ज़ोनसाल 2026 में शहर के बाहर फैला जंगल अब भी वैसा ही था, लेकिन उसके बीच खड़ा पुराना रिसर्च सेंटर लोगों की नींद उड़ाने लगा था। उसे ब्लैक ज़ोन कहा जाता था। वहाँ रात के समय अजीब रोशनी दिखती थी और जानवर डर के मारे पास नहीं आते थे।अर्जुन, नेहा, कबीर और सोनाली कॉलेज के दोस्त थे। अर्जुन को हाल ही में कुछ लीक हुए सरकारी डॉक्यूमेंट मिले थे, जिनमें लिखा था कि ब्लैक ज़ोन में अब भी “कुछ” सक्रिय है। जिज्ञासा ने चारों को वहाँ खींच लिया।जैसे ही वे सेंटर के अंदर घुसे, मोबाइल नेटवर्क खत्म