काल दर्शी - भाग 1: अनोखी शक्तितारा की सुबह हमेशा की तरह शुरू हुई। 23 साल की यह साधारण लड़की दिल्ली के एक छोटे से फ्लैट में अकेली रहती थी और एक IT कंपनी में काम करती थी। लेकिन आज की सुबह कुछ अलग थी।मेट्रो में बैठे हुए जब उसकी नज़र सामने बैठी एक बुजुर्ग महिला पर पड़ी, तो अचानक उसके दिमाग में एक आवाज़ गूंजी - "काश बेटा आज फोन कर देता... कितने दिन हो गए।"तारा चौंक गई। यह आवाज़ कहाँ से आई? उसने इधर-उधर देखा, लेकिन कोई बोल नहीं रहा था। वह महिला तो बस खिड़की से बाहर