वैम्पायर स्टोरी – रात का अंधेरा गाँव के ऊपर छाया हुआ था। चाँद की रोशनी पुराने हवेली की टूटी-फूटी दीवारों पर पड़ रही थी। गाँव के लोग कहते थे कि इस हवेली में कोई इंसान नहीं रहता, बस कुछ रहस्यमय चीज़ें मौजूद हैं। कई बार उन्होंने अजीब आवाज़ें सुनी थीं और कुछ लोग कहते थे कि रात के समय यहाँ खतरनाक घटनाएँ होती हैं।रवि, एक युवा पत्रकार, हमेशा सच जानने के लिए उत्सुक रहता था। उसे बचपन से ही वैम्पायरों और पुरानी कहानियों में रुचि थी। आज उसने ठान लिया कि वह हवेली जाकर सच देखेगा।हवेली के अंदर घुसते ही एक