पीने के पानी मे अवशिष्ट क्लोरीन(Residual chlorine)का महत्व इन दिनों देश मे नगरीय निकायों द्वारा वितरित किये जा रहे पीने के पानी मे हनिकारक जीवाणुओं के होने व उसके कारण बीमारियां होने के समाचार सुर्खियों में है, इन्ही समाचारो को सुन दिमाग में कई साल पुराने पढ़े गए विषय व आदरणीय प्रोफेसर सिहोरिवाला सर याद आ गए ,इलाज से बेहतर हमेशा रोकथाम होती है इसलिए बिना किसी शिकायत के पानी में residual chlorine जाँच कर पानी की क्वालिटी सुनिश्चित की जानी चाहिए।Residual chlorine वो होती है जो वाटर tratmnet प्लांट पर पानी में मौजूद हानिकारक कीटाणुओं को समाप्त करने को