मोनिका नेक्लेस दैखकर बहोत खुश हो जाती है और कहती है --मोनिका: - वाव , कितना सुंदर है , थैंक्स विक्की ।विक्की :- सुंदर तो है , पर तुमसे ज्यादा नही ।इतना बोलतर विक्की मोनिका को लेकर वही कार मे फिरसे किस करने लगता है ।इधर अशोक अपनी बेटी जानवी के लिए बहोत परेशान था क्योकी जानता था के अगर जानवी की शादी विकास के साथ हो गया तो जानवी की लाईफ बर्बाद हो जाएगी । अशोक मन ही मन सौचता है और कहता है --अशोक :- नही नही , मै ये शादी नही होने दूगां । बस 2 दिन