(वीर के बॉडीगार्ड्स ने जैसे ही युवी को रेशमा और नेहा से जबरदस्ती दुर करके ले गए, और युवी जिस तरह से रो रहा था उसे देखकर नेहा को भी रोना आ जाता है ,और वोह इतनी ज्यादा रोने लगती है की वहीं पर घुटनों के बल बैठ जाती है और अपने फेस को करव कर के रोने लगती है।) नेहा !!अब रोना बंद भी कर,अब घर चलते हैं। पर रेशमा !!हमें उसे इस तरह से जाने नहीं देना चाहिए था। हमें खुद उसके फैमिली के पास पहुंचाना चाहिए था ।ताकि वो कुछ समय तो हमारे पास रहता , और हम