Prabhas की सबसे रहस्यमयी हॉरर-कॉमेडी फिल्मक्या आपने कभी सोचा है…अगर कोई बूढ़ी औरत, जिसकी याददाश्त धीरे-धीरे खत्म हो रही हो, वो हर रात एक ही बात कहे —“वो ज़िंदा है… वो उस हवेली में फंसा हुआ है…”तो क्या आप उसे बीमारी समझेंगे?या फिर उस डरावने सच को ढूंढने की हिम्मत करेंगे?आज की इस वीडियो में हम जानेंगे राजा साब की पूरी कहानी —जहाँ हंसी और डर, लालच और परिवार, और जिंदा इंसान और मरी हुई आत्माएं आमने-सामने टकराती हैं।राजा और उसकी दादी – कहानी की इमोशनल जड़राजा एक बेफिक्र और मस्तमौला लड़का है, जो अपनी दादी गंगम्मा के साथ रहता