अधुरा वादा एक साया - एपिसोड 7

एपिसोड 7: विरासत का बोझनीलकमल सराय के ढहने की गूँज अभी भी माया के कानों में प्रतिध्वनित हो रही थी। मलबे से उठने वाला गुबार धीरे-धीरे सुबह की धुंध में मिल रहा था। इशान की कार शहर की ओर दौड़ रही थी, लेकिन सन्नाटा इतना गहरा था कि घड़ी की टिक-टिक भी हथौड़े की तरह सुनाई दे रही थी।माया ने अपने हाथ की हथेलियों को देखा। ताबीज टूट चुका था, लेकिन उसकी जलन अब भी उसकी त्वचा पर महसूस हो रही थी। वह जल नहीं रही थी, बल्कि उसे ऐसा लग रहा था जैसे कोई ऊर्जा उसकी नसों में प्रवाहित