दीवाने की दिवानियत - एपिसोड 4

बगावत के सुरशहर में खबर फैल गई कि स्टेशन की जमीन पर काम फिर से शुरू हो गया है। इस बार पृथ्वी राठौर खुद अपनी जिप्सी लेकर वहां तैनात था, और उसके साथ भारी पुलिस बल था। यह सीधा चैलेंज था भानु प्रताप ठाकुर की सल्तनत को।हवेली का कोहरामभानु प्रताप के खास आदमी, कालिया ने रात वाली पूरी बात ठाकुर साहब के कानों में डाल दी थी। हवेली के बैठक में सन्नाटा था, लेकिन भानु प्रताप की आँखों में अंगारे दहक रहे थे।"सनाया!" भानु प्रताप की आवाज गूँजी।सनाया सीढ़ियों से नीचे उतरी, उसने देखा कि उसके पिता की लाइसेंसी बंदूक