दीवाने की दिवानियत - एपिसोड 2

नफरत का सामना और पुरानी यादेंदरभंगा की सड़कों पर आज अजीब सा सन्नाटा था। खबर फैल चुकी थी कि शहर में एक नया कड़क ऑफिसर आया है जिसने ज्वाइन करते ही ठाकुर साहब के दो खास गुर्गों को हवालात में डाल दिया है। ये खबर जब ठाकुर हवेली पहुँची, तो वहां का माहौल गरम हो गया।सनाया का दबदबाहवेली के बरामदे में 30 साल की सनाया ठाकुर बैठी थी। वो अब वो 5 साल की बच्ची नहीं थी जो गिरकर रोने लगती थी। आँखों में काजल, गले में सोने की पतली चैन और चेहरे पर एक ऐसी कड़वाहट जो बरसों की