विश्वासघात की गहरी जड़ेंदेब की बात सुनकर पाखी के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। खन्ना मेंशन, जिसे वे अब तक एक सुरक्षित किला समझते थे, असल में अंदर से खोखला किया जा रहा था। देब ने तुरंत अपने भरोसेमंद गार्ड्स को बुलाया और बिना किसी को भनक लगे पूरे घर की कॉल डिटेल्स खंगालने का आदेश दिया।"पाखी, यह बात आर्यन और राधिका को अभी पता नहीं चलनी चाहिए," देब ने गंभीर स्वर में कहा। "आज उनकी खुशियों का दिन है, मैं नहीं चाहता कि अपनों पर से उनका भरोसा उठ जाए।"लेकिन सच्चाई को छुपाना इतना आसान नहीं था। खन्ना मेंशन