लड़की चाहे मध्यम वर्ग के परिवार की हो गरीब की या फिर किसी अमीर बाप की शहजादी क्यों ना हो सब की इच्छा होती ही है की उनकी लाइफ में कोई आए जो उनका ज़िंदगी के हर मोड़ पर साथ देबिना पूछे दिल की हर बात जान ले। कहे बिना हर दर्द भांप ले।हर लडकी ही जीवन में ऐसा जीवन साथी चाहती है। जो उसे सही से समझे।गीता का पति शुरुआत से इतना जुआरी या शराबी ना था। छोटा सा घर और वह अकेला। लोगों का उसकी शादी से पहले बस एक ही अनुमान था । की अरे इसकी शादी करदो