अधुरा वादा एक साया - एपिसोड 5

आधी रात का सफरइशान खन्ना की आँखों में एक ऐसी सच्चाई थी जिसे माया झुठला नहीं पा रही थी। उसने उस पुराने खत और ताबीज को अपने पास रखा और इशान की गाड़ी में बैठ गई। शहर की रोशनी पीछे छूट रही थी और वे एक ऐसे घने जंगल वाले रास्ते की ओर बढ़ रहे थे जहाँ सड़कों के नाम तक मिट चुके थे।"हम कहाँ जा रहे हैं इशान?" माया ने कांपती आवाज़ में पूछा।"शहर से 30 मील दूर, 'नीलकमल सराय' की ओर। 1974 के उस हादसे के बाद इस सराय को मनहूस घोषित कर दिया गया था। लोगों का