बेरंग इश्क गहरा प्यार - एपिसोड 8

नया सवेरा और पुरानी परछाइयांबालकनी पर छाई वह शांति सुकून देने वाली थी, लेकिन देब के मन में अभी भी एक चुभन बाकी थी। जब आर्यन और राधिका अपनी नई शुरुआत के सपने बुन रहे थे, देब लिविंग रूम में बैठकर समीर के पास से मिले उस फोन को देख रहा था जो पुलिस को सौंपने से पहले उसने अपने पास रख लिया था।पाखी धीरे से उसके पास आई और उसके कंधे पर हाथ रखा। "सब ठीक हो गया देब, अब इतना मत सोचो।"देब ने फोन की स्क्रीन उसकी तरफ घुमाई। "सब ठीक नहीं हुआ है पाखी। समीर सिर्फ एक