स्कूल का माहौल आज कुछ अलग था। हर बच्चे के चेहरे पर उत्साह और खुशी थी क्योंकि आज स्कूल ट्रिप था। सभी छात्र अपने बैग पैक कर चुके थे और बस का इंतजार कर रहे थे।बिकाश और माया भी बेहद उत्साहित थे। पिछले हफ्तों में उनके बीच दोस्ती और प्यार और गहरा हुआ था, और अब यह ट्रिप उन्हें और करीब लाएगी।सुबह की तैयारी और उत्साहसुबह का समय था, और माया अपने बैग में जरूरी चीजें रख रही थी। बिकाश अपने बैग में पानी की बोतल और सैंडविच रख रहा था।माया ने मुस्कुराते हुए कहा,“बिकाश, आज का दिन मज़ेदार होने