स्कूल की सुबह हमेशा की तरह हल्की हलचल, बच्चों की हँसी-मज़ाक और पढ़ाई के उत्साह से भरी हुई थी। लेकिन आज बिकाश और माया के लिए दिन कुछ अलग होने वाला था।सुबह की हलचल और पहली मिसअंडरस्टैंडिंगक्लास में सभी बच्चे अपनी सीटों पर बैठे थे। बिकाश अपनी नोटबुक में कुछ लिख रहा था, और माया अपने कॉपी में ध्यान लगा रही थी। अचानक, माया ने देखा कि बिकाश किसी और लड़की के साथ हँसते हुए बात कर रहा है।माया की आँखों में हल्की जलन और नाराज़गी दिखने लगी। उसने अंदर ही अंदर सोचा,"बिकाश… वह लड़की कौन थी? क्या मैं गलत