पहली नज़र का इश्क - 3

स्कूल का माहौल हमेशा की तरह हल्का-फुल्का और हँसी-मज़ाक से भरा हुआ था। लेकिन बिकाश और माया के लिए यह साल कुछ खास बन रहा था। उनकी दोस्ती अब सिर्फ़ दोस्ती नहीं रही – छोटे-छोटे पल, हँसी, मदद और एक-दूसरे की आदतें अब उनके दिल में एक ख़ास जगह बना चुकी थीं।विज्ञान प्रदर्शनी का रोमांचएक दिन स्कूल में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित हुई। सभी बच्चे अपने प्रोजेक्ट के साथ तैयार थे और हर कोई अपनी प्रस्तुति देने के लिए उत्साहित दिख रहा था। बिकाश और माया की टीम ने अपने प्रोजेक्ट “सोलर एनर्जी मॉडल” को बड़े प्यार और मेहनत से